मिशन-2022 में जुटी भाजपा ने चुनाव के लिए दावेदारों का पैनल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को दावेदारों के चयन की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पैनल तैयार करने वाले पर्यवेक्षकों की सूची जारी की है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि संबंधित पर्यवेक्षक विधानसभा के अंतर्गत रहने वाले प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चो व जिलों के प्रदेश पदाधिकारियों, जिले के मोर्चों के अध्यक्ष और महामंत्रियों, मंडल पदाधिकारियों, पूर्व प्रदेश और जिलाध्यक्षों, सांसद।
विधायक, पूर्व विधायक, जिपं अध्यक्ष, मेयर, ब्लाक प्रमुख, नगर पालिकाध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्षों और शक्ति केंद्रों के संयोजकों से राय मशविरा के बाद ही पैनाल बनाएंगे। रविवार से सभी पर्यवेक्षक जिम्मेदारियां संभाल लेंगे और पांच जनवरी तक प्रदेश नेतृत्व को विधानसभावार पैनल सौंपेंगे।जोशी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग से देंगे टिप्स: केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी रविवार को भाजपा के सभी जिलाध्यक्षों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक लेंगे। दावेदारों के चयन प्रक्रिया की जानकारी देंगे।
विधानसभावार पैनल तैयार करने वाले पदाधिकारी
उत्तरकाशी-पुरोला, यमनोत्री और गंगोत्री के लिए दीप्ति रावत, डा. आदित्य कुमार और बलवीर घुनियाल
चमोली-बद्रीनाथ, थराली, कर्णप्रयाग में अनिल गोयल, अतर असवाल, स्वराज विद्वान
रुद्रप्रयाग-केदारनाथ, रुद्रप्रयाग में अनिल गोयल, अतर असवाल, स्वराज विद्यान
टिहरी- टिहरी, घनसाली, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर में राजेंद्र बिष्ट, विनय रोहिला
टिहरी- प्रतापनगर, धनोल्टी में दीप्ति रावत, आदित्य कुमार, बलवीर घुनियाल
देहरादून- चकराता, ऋषिकेश, विकासनगर, सहसपुर, मसूरी और डोईवाला में राजेंद्र भंडारी, अतर तोमर
महानगर -धर्मपुर, रायपुर, राजपुर, कैंट में सुरेश भट्ट, आशीष गुप्ता
हरिद्वार-हरिद्वार, रानीपुर, ज्वालापुर, भगवानपुर, झबरेडा, पिरान कलियर के लिए कुलदीप कुमार व आदित्य चौहान
हरिद्वार- रुड़की, खानपुर, मंगलौर, लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण में डा. देवेंद्र भसीन और केदार जोशी
पौड़ी-यमकेश्वर, पौड़ी, श्रीनगर में खिलेंद्र चौधरी, अजय टम्टा, गोविंद बिष्ट, कुसुम कंडवाल
पौड़ी- चौबट्टाखाल, लैंसडौन, कोटद्वार के लिए अजय टम्टा, गोविंद बिष्ट व कुसुम कंडवाल