ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ गुरुवार को एक अलग तरह की मुश्किल में फंस गए। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान बनाए गए स्टीव स्मिथ मेलबर्न के एक होटल की लिफ्ट में करीब घंटे भर तक फंसे रहे। स्मिथ ने इस पूरी घटना की लाइव स्ट्रीमिंग अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर की और अपना दर्द बयां किया। वीडियो में टीम के साथ खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन उनकी मदद करते नजर आए।
स्मिथ ने लिफ्ट में फंसने की इंस्टाग्राम कहानियों को साझा किया। उन्होंने दिखाया कि किस तरह अचानक लिफ्ट बंद हो गई और वह उसमें अकेले एक घंटे तक फंसे रहे। वीडियो में लिफ्ट के दरवाजे की दूसरी तरफ से लाबुशेन लगातार उनकी मदद करते दिखे। विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज लाबुशेन ने स्मिथ को कुछ चॉकलेट भी खाने को दी।
स्मिथ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लाइव वीडियो शेयर करते हुए बताया, ‘मैं अपने फ्लोर पर हूं, लेकिन ये दरवाजे नहीं खुल रहे।’
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने एक के बाद एक कई वीडियो अपनी स्टोरी पर डाले और पूरी कहानी बताई। उन्होंने कहा, ‘ये अचानक से बंद हो गई, मैंने दरवाजे को खोलने की कोशिश की और इस तरफ से थोड़ा खोल भी लिया है, दूसरी तरफ से मार्नस लाबुशेन भी दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा है लेकिन कोई फायदा नहीं है। सच बताऊं तो मैंने इस तरह के शाम के कल्पना नहीं की थी।’
स्मिथ परेशान होकर लिफ्ट की फर्श पर ही बैठ गए और अपने फैंस ने सुझाव भी मांगे। उन्होंने पूछा कि अगर आप लिफ्ट में फंस जाएंगे तो और क्या करेंगे।’
दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ हालांकि लंबे इंतजार के बाद तकनीशियन की मदद से लिफ्ट से निकलने में कामयाब रहे। लेकिन उन्होंने निकलने पर यह भी कहा कि यह 55 मिनट मुझे दोबारा नहीं मिलेंगे।