निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

ऋषिकेश- ऋषिकेश स्थित निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में आज 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही उत्साह, उमंग एवं देशभक्ति की भावना के साथ गरिमामय रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ परम श्रद्धेय संत बाबा जोध सिंह जी महाराज, उनके साथ पधारे सम्मानित अतिथिगणों, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा, प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमृतपाल डंग एवं समस्त शिक्षकगणों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।

समारोह की शुरुआत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा दैनिक मूलमंत्र, गायत्री मंत्र एवं प्रार्थना के साथ की गई, जिससे वातावरण आध्यात्मिक एवं देशभक्ति भाव से ओत-प्रोत हो गया। इसके उपरांत संत बाबा जोध सिंह जी महाराज द्वारा राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया। राष्ट्रगान के पश्चात खेल प्रशिक्षक श्री दिनेश पैन्यूली द्वारा उद्घोष के साथ सम्पूर्ण एन.जी.ए. परिसर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला तथा नागरिकों से अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में कक्षा सातवीं की छात्रा कु. मान्यता थापा ने संविधान पर प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत कर उसकी गरिमा बनाए रखने का संकल्प दिलाया। विद्यालय के कॉयर ग्रुप द्वारा दशम गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी द्वारा रचित वीर रस से ओत-प्रोत शबद “देहि शिवा मोहे वर ऐसे…” की भावपूर्ण प्रस्तुति ने सभी को वीरता एवं राष्ट्रप्रेम की भावना से भर दिया।

इसके पश्चात कु. इशिका द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कविता ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सामूहिक देशभक्ति गीत ने समारोह को गौरवमयी स्वरूप प्रदान किया।

समापन अवसर पर हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृतपाल डंग ने सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षिका मंजू सकलानी के नेतृत्व में कक्षा छः की छात्राओं कु. आराध्या ग्वाड़ी एवं कु. परियत चौहान ने किया।

इस समारोह में निर्मल आश्रम से इंजीनियर श्री कुलदीप सिंह रावत जी, सरदार गुरजिंदर सिंह जी, डॉ. जे. के. शर्मा, एन.ई.आई. से श्री पीताम्बर जी एवं श्री बॉबी जी, विद्यालय समन्वयक श्री सोहन सिंह कैंतुरा जी, संगीत शिक्षक श्रीमती दीपमाला कोटियाल, सरदार गुरजिंदर सिंह, श्री प्रदीप सिंह परीक्षा प्रमुख सुश्री सरवजीत कौर, ऑफिस इंचार्ज श्री विनोद बिजलवाण जी, श्रीमती राजबाला नौटियाल सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।