प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, गीत, वीडियो और पोस्टर डिजाइन में होगी प्रतियोगिताएँ, विजेताओं को मिलेंगे लाखों के ईनाम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2022 के उपलक्ष्य पर ‘मेरा वोट है मेरा भविष्य एक वोट की ताकत’ थीम पर आयोजित होगी विभिन्न प्रतियोगिताएँ

प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, गीत, वीडियो और पोस्टर डिजाइन में होगी प्रतियोगिताएँ, विजेताओं को मिलेंगे लाखों के ईनाम

पांवटा साहिब – राष्ट्रीय मतदाता दिवस- 2022 के उपलक्ष्य पर भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत आज उप-मण्डलीय निर्वाचक रिजिस्ट्रीकरण अधिकारी के अगुवाई में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांवटा साहिब में मौजूद छात्र/छात्रओं व शिक्षकों को मतदान की उपयोगिता तथा इस अभियान से संबंधित प्रतियोगिताओं एवम् रजिस्ट्रेशन बारे में जानकारी दी गई तथा इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए जागरूक किया गया। इस संदर्भ में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के दौरान तीन अलग-अलग वर्गों के लिए प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, गीत, वीडियो और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।  उन्होंने बताया कि इस मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ यानि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के तहत आयोजित की जाने वाली इन प्रतियोगिताओं की थीम ‘मेरा वोट है मेरा भविष्य, एक वोट की ताकत’ रखी गया है।  इन प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागी 15 मार्च 2022 तक पूर्ण विवरण सहित पंजीकरण कर सकते है

उन्होंने बताया कि प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, गीत, वीडियो और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिताओं के लिए तीन वर्ग रखे गए हैं जिसमें संस्थागत, प्रोफेशनल और एमेच्योर वर्ग शामिल हैं।

प्रोफेशनल वर्ग में गीत-संगीत, वीडियो मेकिंग और पोस्टर मेकिंग में कार्य कर रहे प्रोफेशनल्स या कलाकार भाग ले सकते हैं, जबकि एमेच्योर वर्ग में ऐसे आम लोगों को रखा गया है जोकि गीत, वीडियो और पोस्टर मेकिंग का शौक रखते हैं। गीत, वीडियो और पोस्टर किसी भी भारतीय भाषा में बनाए जा सकते हैं। गीत 3 मिनट से अधिक और वीडियो एक मिनट से अधिक नहीं होने चाहिए।   संस्थागत वर्ग की गीत प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 1 लाख रुपये, द्वितीय 50 हजार, तृतीय 30 हजार और विशेष पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपये की राशि रखी गई है।

इसी प्रकार प्रोफेशनल और एमेच्योर वर्ग में भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। नारा लेखन और प्रश्नोत्तरी के विजेताओं के लिए भी नकद पुरस्कार रखे गए हैं।   उन्होंने ने बताया कि उक्त प्रतियोगिताओं से संबंधित जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/contest/ पर उपलब्ध करवाई गई है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए सीधे इस वेबसाइट पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। जबकि, अन्य प्रतियोगिताओं की एंट्रीज 15 मार्च तक voter-contest@eci.gov.in पर भेजी जा सकती हैं।

-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *