देहरादून…… जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा संचालित स्वीप एक्टिविटी को वृहद्धस्तर पर और अधिक सक्रियता से चलाने हेतु विभिन्न संस्थाओं, कैम्पेंस एम्बेसडर आदि का सहयोग लेते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश नोडल अधिकारी स्वीप को दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी स्वीप को स्थानीय बोली-भाषा में सांस्कृतिक दलोें एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी मतदाता जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित करवाने को कहा। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु संचालित की जा रही गतिविधियां यथा वाॅल पेन्टिंग, स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित वीएमडी डिस्पले में हर वर्ग के मतदाता हेतु अलग-अलग प्रसारित किए जा रहे मतदाता जागरूकता संदेश को अन्य माध्यमों से भी जनमानस तक पहुंचाने तथा मतदाता जागरूकता वीडियों वैन, नगर निगम की मोबाईल वैन आदि माध्यम से चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम और व्यापक स्तर पर कराये जाने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त मतदाताओं से मतदान दिवस के दिन 14 फरवरी को लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को जनपद के सभी सड़क एवं पैदल मार्गों को निर्बाद रखने हेतु संबंधित कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, सयुंक्त मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी स्वीप आकांशा वर्मा उपस्थित रहे।